बढ़ सकती हैं राज कुंद्रा की मुश्किलें, गवाह बने उनके ही चार कर्मचारियों ने किया अहम खुलासा – पुलिस सूत्र
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 26, 2021
पॉर्न फ़िल्म रैकेट में गिरफ्तार राज कुंद्रा की मुसीबत कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा के ही 4 कर्मचारी मामले के अहम गवाह बन गये हैं। इन चारों कर्मचारियों ने बयान दिया था कि मामला उजागर होने के बाद उन्हें वीडियो क्लिप डिलीट करने के लिए कहा गया था। इन चारों ने यह भी बताया है कि कंपनी में से ही पोर्न फिल्म अपलोड की जाती थी। इस बीच, मामले में फरार आरोपी यश ठाकुर से जुड़े खुलासे में एक IB के कर्मचारी का नाम भी जुड़ गया है। पता चला है कि यश ठाकुर ने उस IB वाले से पहले दोस्ती की फिर उसे एक ऐप खोलने के लिए मनवाया। मुम्बई पुलिस के दिये बयान में उस शख्स ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी के नाम ऐप रजिस्ट्रेशन करवाया था। यश ठाकुर ने उसमें अवार्ड विनिंग शार्ट फिल्में अपलोड की बात कही थी लेकिन बाद में पोर्न फ़िल्में अपलोड करने लगा तब उसने विरोध किया था।
108 total views, 3 views today