फिर भी डेढ़ माह में 11 बाइक व 43 मोबाइल की हुई चोरी

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
23 मई 2023

भागलपुर : जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह मायागंज अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर लगे नगर-निगम के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं।
विदित हो कि मायागंज अस्पताल में सुरक्षा के लिए निजी एजेंसी के 149 गार्ड हैं। 46 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 24 घंटे बरारी पुलिस के जवान अस्पताल परिसर में कैंप करते हैं। इसके बावजूद पिछले डेढ़ माह में वहां से 11 बाइक और 43 माेबाइल की चाेरी हाे चुकी है। 40 माेबाइल और 10 बाइक की चाेरी अप्रैल में हुई थी। जबकि पिछले छह दिनाें में एक बाइक और तीन माेबाइल की चाेरी हुई है। 15 मई काे एक गार्ड की बाइक चाेरी हाे गयी थी। 16 मई काे महिला मरीज का माेबाइल चाेरी हाे गया था। 19 मई काे एक महिला काे नशाखुरानी गिराेह ने बेहाेश कर साेने की चेन और कंगन गायब कर दिये थे। उसी दिन ओपीडी के सामने दवा दुकान के पास से नर्स की जेब काटकर माेबाइल गायब कर दिये गए थे। वहीं 20 मई काे ओपीडी से महिला मरीज की माेबाइल चाेरी हाे गयी।
इन सबका घटना स्थल ओपीडी के आसपास है। यहां राेजाना औसतन डेढ़ हजार से अधिक मरीज इलाज कराने भागलपुर समेत 13 जिलाें से पहुंचते हैं। लेकिन इतनी घटना के बावजूद एक भी चाेर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। जिस जगह पर चाेर वारदात काे अंजाम दे रहे हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है। मुख्य गेट पर अंदर के तरफ सीसीटीवी का तार लंबे समय से कटा हुआ है और वह बेकार पड़ा हुआ है। जबकि गेट के बाहर की तरफ निगम की ओर से लगाए गए तीन सीसीटीवी कैमरे अब तक चालू नहीं किये गए हैं। घटना के बाद बरारी पुलिस कंट्राेल रूम पहुंची ताे बताया गया कि सर्वर डाउन हाेने की वजह से कैमरा काम नहीं कर रहा है।मुख्य गेट के कैमरे का तार कटा हुआ है और बाहर की तरफ लगे नगर निगम के तीन कैमरे काम ही नहीं कर रहे हैं।

*नशाखुरानी गिराेह ने महिला के कंगन और चेन उड़ाए*: बीते शनिवार को बेटे का इलाज कराने आई महिला को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। वह चेन व कंगन निकाल कर फरार हो गया। ठगाें ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचकर महिला को अपना शिकार बनाया। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के शरीर का सिर्फ पीछे का हिस्सा नजर आ रहा है। महिला का गहना लेकर वह मेन गेट से निकला था। वहां का सीसीटीवी कैमरा बेकार पड़ा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, अगर वह कैमरा काम करता तो ठग का चेहरा आसानी से दिख जाता और उसकी पहचान हाे जाती। मुख्य गेट के बाहर नगर निगम की ओर से लगाए गए तीन कैमरे भी बंद पड़े हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि ओपीडी के बाहर पीपल के पेड़ के पास बनी सीढ़ी पर उसके साथ घटना हुई थी। लेकिन, ओपीडी के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है।

*सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में संडे काे रहती है छुट्टी*: मायागंज अस्पताल परिसर में प्राइवेट एजेंसी की ओर से 46 कैमरे लगाए गए हैं। इसकी देखरेख के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से हर माह एजेंसी काे 15 हजार रुपए भुगतान किए जा रहे हैं। एजेंसी की ओर से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए वहां कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है। लेकिन सोमवार को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में ताला लटका हुआ था। एजेंसी के कर्मी सौरभ ने बताया कि सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निगरानी की जाती है। कल रविवार के कारण सेंटर बंद है,इसलिए आज थोड़ी देर से खुलेगी।

*भीड़ वाली जगह पर चोर-बदमाश रहते ही हैं*: इस बाबत अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डाॅ.उदय नारायण सिंह ने बताया कि भीड़-भाड़ वाली जगह पर चोर-बदमाश रहते ही हैं। सामान्य सुरक्षा की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है। उन्होंने कहा कि चाेरी की घटनाओ की जानकारी पुलिस काे देते हैं।

Loading