जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
1 अगस्त 2022
पटना: साल 2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को जहानाबाद के पूर्व रालोसपा सांसद अरुण कुमार को तीन साल की सजा सुनाई है और पूर्व सांसद अरुण कुमार पर 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। हालांकि, कोर्ट ने पांच हजार के मुचलके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार को जमानत दे दी है।
बता दे कि साल 2015 में विधान सभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बाढ़ और मोकामा इलाकों में भूमिहारों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं और हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का सीना तोड़ देंगे।’ यह मामला जदयू नेता चंद्रिका प्रसाद यादव ने दर्ज कराया था।
75 total views, 3 views today