जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मई 24, 2022
मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूरी कुंडली खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में छह स्थानों और बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान पर छापेमारी की है।
इसके पहले भी बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर से बिहार के मुजफ्फरपुर में हो रही छापेमारी को लेकर कहा जा रहा है कि कुछ और भी जानकारी यहां से ईडी की टीम को मिल सकती है। बता दें कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का बिहार कनेक्शन रहा है। पूजा सिंघल का बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के जगदीशपुरी मोहल्ले में ससुराल है।
बता दें कि सिंघल को जांच एजेंसी ने 11 मई को झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी द्वारा चार राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद सिंघल को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने कथित तौर पर उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के आवास से 19 से 20 करोड़ रुपये के आसपास बरामद किए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *