जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Reported/Edited by: राकेश कुमार
21 अगस्त 2022

पटना: इस वक्त की एक बड़ी खबर पटना जिले के मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट से आ रही है, जहां अवैध बालू लोडिंग कर पहलेजा घाट जा रही एक नाव अचानक गोता खाकर गंगा में डूब गयी।

जानकारी के अनुसार मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी। इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई। इस हादसे में नाव पर सवार 15 मजदूर लापता हो गए, जिसमे
जिसमें कुछ लोगों को बचा लिया गया है। वहीं, कुछ लोग अब भी लापता हैं। नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है।

Loading