सीएम नीतीश कुमार के पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ के दौरे पर समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, ‘देश का राष्ट्रपति कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’

सीएम नीतीश कुमार के पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ के दौरे पर समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, ‘देश का राष्ट्रपति कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’…….
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 12, 2022
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के अंतर्गत पोखर के दौरे पर पहुंचे। पोखर में उन्होंने अपने पुराने समर्थकों और शुभचिंतकों से मुलाकात की। अपने बीच सूबे के सीएम को देखकर समर्थकों के बेहद उत्साह दिखा और साथ ही नीतीश कुमार भी काफी खुश और उत्साहित दिखे। वहीं बिहार सीएम जब मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पोखर पहुंचे तब अचानक कुछ समर्थकों ने नीतीश कुमार के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। ‘देश का राष्ट्रपति कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’ इस नारे को सुनकर मुख्यमंत्री भी भौंचक्के गए। हालांकि, उन्होंने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मुस्कुराते हुए भीड़ का अभिवादन किया और वहां से आगे निकल गए।
नीतीश समर्थको से जब ये पूछा गया कि आखिर आपने ये नारा क्यों दिया तो इसका जवाब देते हुए समर्थको कहा कि देश के राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है और इस वक्त देश में नीतीश कुमार से बेहतर कोई दूसरा उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए नहीं है। लेकिन जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि नीतीश कुमार ने तो मना कर दिया है, फिर समर्थकों ने कहा कि ये हमारी दिल की आवाज है जिसे नीतीश कुमार को सुनना ही होगा।
![]()



