ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बसंत पंचमी पर्व आज, आप सभी को जनपथ न्यूज की तरफ से बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं

बसंत पंचमी पर्व आज, आप सभी को जनपथ न्यूज की तरफ से बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं……..

राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
फरवरी 5, 2022

आज शनिवार, 5 फरवरी, 2022 को वसंत पंचमी मनाई जा रही है। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन माता की सफेद या पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग के पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है। यह पर्व बसंत ऋतु के आगमन का सूचक है। बसंत को ऋतुओं का राजा माना जाता है। इस अवसर पर प्रकृति के सौन्दर्य में अनुपम छटा का दर्शन होता है। वृक्षों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और बसंत में उनमें नई कोपलें आने लगती है जो हल्के गुलाबी रंग की होती हैं। खेतों में सरसों की स्वर्णमयी कांति अपनी छटा बिखेरती है। ऐसा लगता है मानों धरती ने बसंत परिधान धारण कर लिया है। जौ और गेहूं पर इन दिनों बालें आनी प्रारंभ हो जाती हैं। पक्षियों का कलरव बरबस ही मन को अपनी ओर खींचने लगता है।

शास्‍त्रों में बताया गया है कि माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी के दिन मां सरस्‍वती का प्राकट्य और पूरे ब्रह्मांड को ध्‍वनि का उपहार मिला था। इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के उत्‍सव के तौर पर मनाया जाता है। इस खास पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं।

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार.
हैप्पी बसंत पंचमी 2022 !

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button