जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 01 नवम्बर :: बिहार में द्वितीय चरण की 94 सीटों पर 03 नवम्बर को मतदान होगी। इन सभी जगहों पर चुनाव प्रचार आज (रविवार) से थम गया है।

बिहार में तीन चरणों में मतदान होने है, जिसमें से प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर बुधवार को 71 सीटों के लिये सम्पन्न हो गया है। अब द्वितीय चरण में 03 नवम्बर मंगलवार को 94 सीटों पर और तृतीय चरण में 07 नवम्बर शनिवार को 78 सीटों पर मतदान होगी। तीनों चरणों की मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

बिहार विधान सभा के द्वितीय चरण में राज्य सरकार के तीन मंत्रियों यथा- पटना साहिब से नन्द किशोर यादव, मधुवन से सहकारिता मंत्री राणा रणधीर एवं गौड़ा बोराम से मंत्री मदन सहनी समेत कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 03 नवम्बर को ईवीएम में कैद हो जाएगा।

महागठबंधन की ओर से राजद 56 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इन 56 सीटों में 31 सीटिंग सीटें हैं।

03 नवम्बर को 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए 1464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी प्रसाद यादव, समस्तीपुर के हसनपुर से पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, उजियारपुर से प्रधान महासचिव आलोक कुमार, बिहपुर सीट से पूर्व सांसद सह युवा राजद के अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, बाहुबलियों में दानापुर सीट से रीतलाल यादव शिवहर सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद छपरा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर कुमार सिंह और बनियापुर से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह, वैशाली की महनार सीट से पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह चुनाव मैदान में है।

पटना जिला अंतर्गत द्वितीय चरण के चुनाव में बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ, विधानसभा क्षेत्रों का मतदान 03 नवम्बर को होगा। इन 9 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3230663 है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1701003, महिला मतदाता की संख्या 1529520 और ट्रांसजेंडर की संख्या 140 है।

180- बख्तियारपुर में मूल मतदान केंद्र 275 सहायक मतदान केंद्र 135 कुल मतदान केंद्र 410, 181- दीघा विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 408 सहायक मतदान केंद्र 303 कुल मतदान केंद्र 711, 182- बांकीपुर विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 346 सहायक मतदान केंद्र 243 कुल मतदान केंद्र 589, 183- कुम्हरार विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 372 सहायक मतदान केंद्र 290 कुल मतदान केंद्र 662, 184- पटना साहिब विधान सभा मेंमूल मतदान केंद्र 325 सहायक मतदान केंद्र 217 कुल मतदान केंद्र 542, 185- फतुहा विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 281 सहायक मतदान केंद्र 124 कुल मतदान केंद्र 405, 186- दानापुर विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 325 सहायक मतदान केंद्र 190 कुल मतदान केंद्र 515, 187- मनेर विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 335 सहायक मतदान केंद्र 136 कुल मतदान केंद्र 471, 188- फुलवारीशरीफ विधान सभा मूल मतदान केंद्र 357 सहायक मतदान केंद्र 168 कुल मतदान केंद्र 525 है। इसप्रकार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4830 है।

बख्तियारपुर विधानसभा में पुरुष मतदाता 148248,महिला मतदाता 134770, ट्रांसजेंडर 8, कुल मतदाता 283026 है और
मतदान केन्द्रों की संख्या 410 है।

दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 240144, महिला मतदाता 219253, ट्रांसजेंडर 18
कुल मतदाता 459415 है और
मतदान केन्द्रों की संख्या 711है।

बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में
पुरुष मतदाता 208299, महिला मतदाता 182772, ट्रांसजेंडर 29,
कुल मतदाता 391100 और
मतदान केन्द्रों की संख्या 589 है।

कुम्हरार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 226263, महिला मतदाता 200628, ट्रांसजेंडर 25, कुल मतदाता 426916 औरमतदान केन्द्रों की संख्या 662 है।

पटना साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मेंपुरुष मतदाता 188132, महिला मतदाता 171690, ट्रांसजेंडर 26, कुल मतदाता 359848 और मतदान केन्द्रों की संख्या 542 है।

फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 141202,
महिला मतदाता 129319, ट्रांसजेंडर 5,कुल मतदाता 270526 और मतदान केन्द्रों की संख्या 405 है।

दानापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 185842,
महिला मतदाता 166099, ट्रांसजेंडर 9, कुल मतदाता 351950, मतदान केन्द्रों की संख्या 515 है।

मनेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 170377, महिला मतदाता 153288, ट्रांसजेंडर 8, कुल मतदाता 323673, मतदान केन्द्रों की संख्या 471 है।

फुलवारी शरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता 192496, महिला मतदाता 171701, ट्रांसजेंडर 12, कुल मतदाता 364209, मतदान केन्द्रों की संख्या 525 है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *