जनपथ न्यूज डेस्क Edited by: राकेश कुमार मई 29, 2022 बिहार में नीतीश सरकार भले ही अपराध पर लगाम लगाने के लाख दावे कर ले, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। यहां सरकार और पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के फकुली ओपी के एक गांव में घर में सो रही नाबालिग लड़की पर खिड़की से एसिड अटैक किया गया है। लड़की इस हमले में बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, लड़की रात में अपने घर में ही सो रही थी। तभी आधी रात के बाद किसी ने खिड़की के रास्ते उस पर एसिड डाल दिया। एसिड हमले के तुरंत बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लड़की के परिजनों ने बताया कि रात करीब दो से ढाई बजे के बीच छात्रा के कमरे से चीखने की आवाज आयी, वह जोर से कराह रही थी। परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि तरल पदार्थ उसके ऊपर फेंका हुआ था और वह जलन से बेहाल थी। इसके बाद परिजन उसे निजी वाहन से कुढ़नी पीएचसी ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों को आरोप है कि कुढ़नी व फकुली ओपी ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और न ही एसकेएमसीएच चौकी की पुलिस ने अब तक पीड़िता का बयान दर्ज किया है। मुजफ्फरपुर पुलिस के डीएसपी (वेस्ट) अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने एसिड अटैक की पुष्टि करते हुए बताया कि इस वारदात का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये वारदात फकुली इलाके की है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। Photo credit: ANI twitter

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *