जनपथ न्यूज़ डेस्क
9 दिसंबर 2024
पटना: महिला खिलाड़ियों के साथ किसी के द्वारा किसी तरह की बदसलूकी और अमर्यादित आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न समाचार पत्रों में बिहार भारोत्तोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केशरी द्वारा महिला भारोत्तोलन खिलाड़ी के साथ पाटलिपुत्र खेल परिसर में दुर्व्यवहार की, छपी खबरों के संदर्भ में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा इस मामले को दर्ज करते हुए इसपर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस द्वारा इस घटना के अनुसंधान की कार्यवाही पूरी होने तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के परिसर में स्थित बिहार भारोत्तोलन संघ के कार्यालय को सील कर दिया गया है।