जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मई 18, 2022
जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे पर ग्राम गहरपुरवा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस जयपुर से बिहार जा रही थी और उसमें लगभग 85 यात्री सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 25 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से 22 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
बता दे कि एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में आने वाले गांव सिरधरपुर के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार स्लीपर बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। उसमें सवार यात्री दब गए और कुछ बचकर बाहर निकले और भागने लगा। बच्चों, महिलाओं, युवा व बुजुर्ग समेत 100 लोगों से भरी बस में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।