पटनाबिहारराजनीतिराष्ट्रीय

बीजेपी छोड़ LJP (R ) के हुए शिशिर राय

जनपथ न्यूज़ डेस्क
22 सितम्बर 2024

आज पटना में ljp (R) के संसदीय दल की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता संसदीय दल के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने किया. आज के इस बैठक में साउथ वेस्ट दिल्ली के पूर्व बीजेपी मीडिया सेल के सीवान निवासी कद्दावर नेता शिशिर राय आज lip (R) के सुप्रीमों चिराग पासवान की नीति बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट से प्रभावित होकर lip (R) का दामन थाम लिया. इस अवसर ljp (R) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने सदस्यता दिलाई

इस अवसर पर शिशिर राय ने कहा की बिहार के समुचित विकास के लिए हम समर्पित होकर काम करेंगे और साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष सिर्फ झूठ का सहारा लेकर देश की जनता को गुमराह कर रहा है.

राकेश की रिपोर्ट

Loading

Related Articles

Back to top button