लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, चारा घोटाला से जुड़े लगभग छह लंबित मामले की सुनवाई अब करेंगे पटना में CBI स्पेशल जज
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 19, 2021
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। चारा घोटाला से संबंधित करीब आधा दर्जन मामले की सुनवाई के लिए विशेष जज बनाए गए हैं। पटना हाईकोर्ट से जारी पत्र के अनुसार जज प्रजेश कुमार सिर्फ चारा घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट पटना में लंबित बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए पटना के अपर जिला जज 12 सह सीबीआई के विशेष जज प्रजेश कुमार को अधिकृत किया है।
पटना सिविल कोर्ट में वर्तमान में चारा घोटाला से जुड़े लगभग 6 मामले लंबित हैं। एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी अभियुक्त हैं। मामला भागलपुर जिले के बांका उप कोषागार से संबंधित है।
इस मामले में लालू प्रसाद के अलावा कई पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी आरोपी हैं। 1996 में दर्ज मामले में सीबीआई अदालत ने 2012 में लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्रा समेत 31 लोगों के खिलाफ फर्जी बिलों के आधार पर बांका और भागलपुर कोषागार से 46 लाख की अवैध निकासी में आरोप तय किया था।