जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

30 अगस्त 2022

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विन वैष्णव से नई दिल्ली स्थित रेल भवन के कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में उन्होंने कटिहार स्टेशन के समीप भगवान चौक के पास रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के संबंध में बातचीत की। केंद्रीय रेल मंत्री ने कटिहार स्टेशन के समीप गेट नंबर के.एम.- 02 से एल.सी. गेट नंबर के.के.-01 भगवान चौक के बीच रेल ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे द्वारा स्वयं के खर्च पर कराने का आश्वासन दिया। इसका निर्माण कार्य दोहरीकरण के साथ ही होगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त रेल ओवर ब्रिज बन जाने से कटिहार-बलरामपुर राज्य उच्च पथ में चंद्रमा चौक से कटिहार-प्राणपुर आर.सी.डी. पथ पर दुर्गा स्थान चौक के बीच आवागमन सुगम होगा और रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से घंटों वाहनों के खड़े होने से हो रहे वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कई शैक्षणिक संस्थाएं, सरकारी एवं निजी कार्यालय अस्पताल और रिहायशी इलाके हैं। आर.ओ.बी. के बन जाने से कटिहार शहर की लगभग दो लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी।

Loading