बिहार के ताजा खबरेंराज्य
Trending

जदयू नेता जयप्रकाश पर डकैती, जालसाजी लूट के मामले, 8.38 करोड़ की संपत्ति जब्त

जनपथ न्यूज़ भागलपुर. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सह जीरोमाइल के नवटोलिया निवासी जुआ माफिया जयप्रकाश मंडल की अपराध के जरिए अर्जित 8.38 करोड़ की संपत्ति को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया। इसमें घर, पेट्रोल पंप, शॉपिंग मॉल, बैंक बैलेंस, वाहन, जमीन शामिल हैं। प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट-2002 के तहत 2013 में एसएसपी ने जयप्रकाश मंडल की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को भेजा था। इसके बाद 2014 में ईओयू ने आगे की कार्रवाई के लिए इसे ईडी को भेज दिया था। अब ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयप्रकाश मंडल के खिलाफ डकैती, लूट, जालसाजी व जुआ फड़ संचालन समेत 12 संगीन केस दर्ज हैं।
जांच में पता चला है कि इन्होंने स्वयं, पत्नी रत्ना देवी व पुत्र प्रवीण मंडल के नाम से अपराध के जरिए करोड़ों की चल-अचल संपत्ति बनाई है। अटैचमेंट की पूरी कार्रवाई ईडी के पटना ब्रांच ने की है। जांच में पत्नी और बेटे के नाम पर लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का सबूत भी ईडी को मिले हैं। ईडी को जांच में जानकारी मिली है कि जयप्रकाश मंडल ने सबौर में शॉपी मार्ट नाम से एक मॉल सह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया है, जो उस इलाके की सबसे बड़ी और ऊंची इमारत है। इसके अलावा सबौर में ही पेट्रोल पंप, नवटोलिया में दो-दो आवासीय परिसर व पार्टनरशिप में अपार्टमेंट बनाया है।
इन संपत्तियों को ईडी ने किया है अटैच

  • श्री राम वैली : इस प्रॉपर्टी का 45% हिस्सा ईडी ने अटैच किया है, जिसमें कई फ्लैट, कॉमर्शियल एरिया व पार्किंग एरिया है। सबौर के फतेहपुर मौजा में यह संपत्ति है। प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब चार करोड़ 7 लाख है।
  • श्री शॉपी मार्ट : यह प्रॉपर्टी सबौर में है। अनुमानित कीमत सवा दो करोड़ रुपए है।
  • पेट्रोल पंप : सबौर में जेपी रत्ना फिलिंग स्टेशन (एचपी पंट्रोल पंप) है। अनुमानित कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है।
  • बैंक बैलेंस और ट्रांजेक्शन : जयप्रकाश मंडल समेत उसके परिजनों के बैंक एकाउंट में जमा और ट्रांजेक्शन का भी सबूत ईडी ने जुटाए हैं, जो करीब एक करोड़ 96 लाख हैं।
  • वाहन : टाटा स्पेशियो कार, ट्रैक्टर, ट्रेलर, टाटा सफारी कार, रॉयल एनफील्ड और यामाहा ग्लैडिएटर बाइक की अनुमानित कीमत 20 लाख आंकी गई है।
  • जमीन : कुल 37 लैंडेड प्रॉपर्टी ईडी ने अटैच किया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 25 लाख आंकी गई है।
  • दो आलीशान घर : नवटोलिया में जयप्रकाश मंडल का दो आलीशान मकान है। इसकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपए आंकी गई है।
  • एमएस शेड : गाय के इस्तेमाल के लिए फतेहपुर में पत्नी के नाम पर है। इसकी अनुमानित कीमत 2.54 लाख है।

मेहनत से कमाई है सारी संपत्ति : जयप्रकाश मंडल
जयप्रकाश मंडल ने बताया कि ईडी ने कुछ माह पहले उन्हें नोटिस किया था और चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी थी। सारी जानकारी ईडी को उपलब्ध करा दी गई थी। मेहनत से कमा कर सारी संपत्ति अर्जित की है। घर व जमीन पुश्तैनी है। ईडी जब पूछेगी तो उन्हें पाई-पाई का हिसाब दूंगा। हर साल इन संपत्तियों का इनकम टैक्स भरता हूं। मेरे खिलाफ जितने भी केस हुए, उसमें किसी में आरोप साबित नहीं हो सका है।
बैंक में जमा राशि को ईडी ने ज्यादा दिखाया : प्रवीण
जयप्रकाश मंडल के बेटे प्रवीण मंडल ने बताया कि उसके परिवार को साजिश में फंसाया गया है। बगलगीर से हमलोगों का पुराना विवाद है, जिसे सभी जानते हैं। खातों में जितनी राशि ईडी ने जमा दिखाई है, वह काफी ज्यादा है। उतने का तो ट्रांजेक्शन भी नहीं हुआ है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button