2021 नीट परीक्षा में होगा ‘इंटरनल चॅाइस’ का विकल्प
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 28, 2021
इस साल नीट परीक्षा में छात्रों को इंटरनल चॉइस का विकल्प भी दिया जाएगा। एनटीए ने कहा कि विभिन्न स्कूल शिक्षा बोर्डों द्वारा सिलेबस रिड्यूस करने को तर्कसंगत ठहराने के लिए ये फैसला लिया गया है। एनटीए ने 4 (चार) विषयों में से प्रत्येक के लिए सेक्शन” बी “में इंटरनल चॅाइस का विकल्प प्रदान करने का निर्णय लिया है।
प्रश्न पत्र के इस प्रारूप के बारे में एनटीए ने बताया कि “नीट (यूजी) -2021 के परीक्षा पैटर्न में दो सेक्शन होंगे। प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करने का विकल्प चुन सकते हैं।”
108 total views, 3 views today