भारतीय महिला हॉकी ‘टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हारीं लेकिन फिर भी रचा इतिहास, अब कांस्य पदक की लड़ाई लड़ेगी
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 4, 2021
ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हराकर फाइऩल में जगह बना ली है।
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में चूक गई, अर्जेंटीना को कड़ा मुकाबला देते हुए बेटियों ने पूरा जोर लगा दिया। लेकिन जीत विरोधी टीम की हुई । ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जिसे लेकर देशवासी बेहद उत्‍साहित थे। हालांकि सेमीफाइनल में हुई ये हार टीम को निराश कर गई। दो क्‍वार्टर तक मुकाबला बराबरी पर रहा, लेकिन तीसरे क्‍वार्टर से अर्जेंटीना ने जबरदस्‍त बढ़त बना ली।

कांटे की टक्‍कर में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया। लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए अभी कांस्‍य की उम्‍मीद बरकरार है। बेटियां अब ब्रॉन्‍ज के लिए ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। आज की हार से महिला टीम में निराशा साफ देखने को मिली, कुछ खिलाडि़यों के आंसू छलक उठे।
महिला भारतीय हॉकी टीम की ये हार निराश जरूर करती है, लेकिन बेटियों की उपलब्धि पर देश को गर्व कम नहीं है। ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार हुआ था जब भारत की महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। गोल्‍ड का सपना जरूर टूटा है लेकिन अभी इस टीम से कांस्‍य की उम्‍मीद है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *