भारत की ओर से नीरज चोपङा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए किया क्वालिफाई
राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 4, 2021
टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में भारत की ओर से नीरज चोपङा ने अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
नीरज चोपङा टोक्यो ओलंपिक में 86.65 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर 24 खिलाड़ियों के अपने ग्रुप लिस्ट में टोप पर बने हुए हैं। ( मतलब कि कुल 24 खिलाडियों की सूचि में ये नंबर -1 पर हैं। )
नीरज चोपङा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ —
नीरज चोपङा भाला फेंक स्पर्धा में हिंदुस्तान और विश्व के टोप खिलाडियों में से एक हैं।
नीरज चोपङा ऐसे पहले भारतीय खिलाङी हैं, जिन्होंने ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में क्वालिफाई किया है।
नीरज चोपङा 2016 में अंडर – 20 भाला फेंक स्पर्धा में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वो हिंदुस्तान के पहले एथलीट हैं जिन्होंने U-20 ट्रैक एन्ड फील्ड स्पर्धा में वैश्विक स्तर पर कोई खिताब जीता है। भाला फेंक स्पर्धा में इनका 88.07 है जोकि राष्ट्रीय रिकार्ड भी है।
नीरज चोपङा को जनपथ न्यूज की ओर से फाइनल मैच के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ…….
123 total views, 3 views today