बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना में स्कूल खुलने के समय में बदलाव, आदेश 4 अप्रैल से होंगे लागू…….
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 3, 2022
पटना: राजधानी पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शनिवार को स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश दिया है। यह आदेश सोमवार 4 अप्रैल से लागू होगा। आदेश के अनुसार जिले में सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह 6:30 से 11:30 की शिफ्ट में चलेंगे। शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। पटना के डीईओ अमित कुमार ने स्कूल प्रबंधन को नए शिफ्ट में कक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया है। नया समय गर्मी की छुट्टी तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि स्टूडेंट्स को सुबह 11:30 बजे मिड डे मील देने का निर्देश दिया गया है।
बिहार में इस समय बढ़ी हुई गर्मी के कारण हर कोई परेशान है। आमतौर पर गर्मी के मौसम के प्रभाव की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से होती है, लेकिन इस वर्ष मार्च महीने से ही तापमान में अप्रत्याशित बढ़त होने लगी थी। राज्य के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसे देखते हुए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का निर्णय लिया है। अब 4 अप्रैल से नए टाइम टेबल के मुताबिक पटना के प्राइमरी, सेकंडरी और हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।