सावन के पावन महीनें में सिंगर सोनम वर्मा का हिंदी बोलबम वीडियो “दीवानी हु महाकाल की” की शूटिंग खत्म
सावन के पावन महीनें में शिवभक्तो के लिए हिंदी और भोजपुरी बोलबम गीत काफी रिलीज होते हैं। श्रद्धालुओं में भक्ति की अलख जगाने के लिए भोजपुरी की विख्यात लोक गायिका सोनम वर्मा की बोलबम गीत  “दीवानी हु महाकाल की” विडिओ की शूटिंग शुरु किया गया है जो रिलीज होते ही लोकप्रिय होगा। इस वीडियो को काफी लोग पसन्द करेगें।
सिंगर सोनम वर्मा  ने कहा कि बाबा भोलेनाथ में मेरी गहरी श्रद्धा है। हम बाबा के श्रीचरणों में यह गीत अर्पित करते हैं। 2021 का यह मेरा बोलबम गीत का वीडियो लोगों ने काफी सराहनिय रहेगा। यह काँवर गीत श्रद्धालुओं की भक्ति में शक्ति देने वाला साबित होगा।
सिंगर सोनम वर्मा यह गीत भोलेनाथ के भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए लेकर आई हैं। और इस विडिओ की एक्ट्रेस – आरोही गौड़ है।
सिंगर सोनम वर्मा के गाए इस हिंदी गीत को चित्रांगद मिश्रा ने लिखा है, संगीत राकेश तिवारी / अनुज यादव ने दिया है। संगीत संयोजन- सर्वेश प्रजापति हैं। कोरियोग्राफर – शंकर जादव , महेश जादव, सुधीर कन्नोजिया , वीडियो डायरेक्टर किसन भगत हैं।
गौरतलब है कि सोनम वर्मा बतौर सिंगर कई फिल्मों में पार्श्वगायन कर चुकी हैं। साथ ही कई म्यूजिक कंपनी के लिए भी म्यूजिकल अल्बम में गाना गा चुकी हैं। आगे भी उनकी मधुर आवाज में कई हिट गीत आने वाले हैं।

 144 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *