जनपथ न्यूज डेस्क
मई 14, 2022
मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा गांव में पांच काले हिरण और एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे शिकारियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में 3 पुलिसवालों की मौत के साथ एक गुना जिले के राघोगढ़ का ही रहने वाला नौशाद खान को पुलिस ने मार गिराया था। इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
मध्य प्रदेश में गुना के आरोन इलाके में तीन पुलिसकर्मियों की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी शहजाद खान को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। आरोन की पहाड़ी के पास यह एनकाउंटर किया गया है। शहजाद खान ने पुलिस पर 8 गोलियां चलाई थीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शहजाद खान को मार गिराया।
पुलिस ने पहले आरोपी नौशाद का शव बरामद कर लिया जबकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी शहजाद खान को आरोन पहाड़ी के पास एनकाउंटर में मार गिराया। इस पूरे हत्याकांड में पुलिस ने 7 आरोपी बनाए हैं। पुलिस अब तक 10 संदिग्धों को अपनी हिरासत में ले चुकी है।