जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना
1 फरवरी 2025

बिहार के लिए समेकित विकास की सौगात लेकर आया है यह बजट : विजय कुमार सिन्हा

विकसित भारत की दिशा में उम्मीदों भरा कदम है यह बजट: विजय कुमार सिन्हा

सबके उदय से भारत उदय का भाव जगाने वाले है यह बजट: विजय कुमार सिन्हा

बजट ने फिर सिद्ध किया जिन्हें कोई पूछता न था उन्हें NDA सरकार पूजती है : विजय कुमार सिन्हा

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने 2025-26 के केंद्रीय बजट को विकसित भारत की दिशा में उठाया गया ‘उम्मीदों भरा कदम’ कहा है । उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की NDA सरकार ने एक बार फिर से सिद्ध किया है कि गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण से ही देश का समेकित और सतत विकास संभव है । साथ ही इस बजट ने फिर से यह दिखा दिया है कि हमारी NDA सरकार की ‘प्रगति के रोडमैप’ में बिहार की केंद्रीय भूमिका है ।


श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी हमेशा पूर्वोदय से भारत उदय की बात करते हैं । हमारा राज्य इस ‘पूर्वोदय’ का असली चालक बनेगा । इसीलिए केंद्र सरकार ने ‘मखाना बोर्ड’ बनाने का निर्णय लिया है । इससे मखाना किसानों सहित पूरे मखाना उद्यम को नई दिशा मिलेगी । राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है । इससे किसानों और युवाओं के राजस्व और रोजगार पर गुणात्मक प्रभाव होगा । मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलना एक बहुप्रतीक्षित और प्रशंसनीय कदम है । राज्य में बिहटा ब्राऊनफील्ड एयरपोर्ट के अलावा तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास से संपर्कता से समृद्धि की नई कहानी लिखी जा सकेगी । निश्चित रूप से ये सुधारात्मक पहल बढ़ते और बदलते बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होंगे ।

श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक किया जाना , स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार का क्रेडिट कार्ड दिया जाना, सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना तथा गिग श्रमिकों के प्रोत्साहन से जुड़ी पहलों ने फिर से दिखाया है कि जिन्हें कोई पूछता नहीं था उन्हें मोदी जी की NDA सरकार पूजती है । हमारी अर्थव्यवस्था के असली चालक हमारे मध्यम वर्ग को आयकर में बड़ी राहत देकर केंद्र सरकार ने विकास की ‘उम्मीदों को उड़ान’ दिया है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि वास्तव में यह बजट ‘सर्वांगीण विकास’ की ओर उठाया गया मजबूत कदम है । जिसमें समाज कल्याण से लेकर मानव विकास तक, MSME से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उभरते क्षेत्रों तक और ग्रामीण उद्यमिता से लेकर सतत शहरी विकास तक को देश के विकास विजन में भागीदार बनाने का सफल प्रयास किया गया है । कुल मिलाकर यह बजट देशवासियों में ‘ सबके उदय से भारत उदय’ का भाव जगाता है ।

Loading

You missed