जनपथ न्यूज़ डेस्क
11 दिसंबर 2024

दिनांक 11/12 को पतीलार और जोगापट्टी तथा लौरिया में शाम में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे तथा रात में मझौलिया के तिवारी टोला आह्वर शेख ट्रस्ट कार्यकर्ता गुलशन तिवारी के घर बहुभोज में में शिरकत करेंगे।
दिनांक 12/12 को नरकटियागंज और रामनगर में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका निराकरण करेंगे।

दिनांक 12/12 को ही नरकटियागंज विधानसभा के मुड़ली और मालदा मालदी गांव में मंजूबाला पाठक ग्रामीणों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
दिनांक 13/12 को सुबह में अपने मातृभूमि बड़गो में जनता दर्शन के तहत सैकड़ों लोगों/महिलाओं से अध्यक्षा मंजूबाला पाठक संवाद कर उनकी समस्या सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे और नरकटियागंज विधानसभा के विशुनपुरा में बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

फिर मंजूबाला पाठक थरुहट क्षेत्रों में महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनको स्वावलंबन हेतु ट्रस्ट द्वारा प्रोग्राम चलाएंगे। विशेषकर मंजूबाला पाठक नारी अभिनंदन और नारी शसक्तीकरण पर थारू महिलाओं के लिए प्रोग्राम की रूपरेखा रखेंगी।

दिनांक 14/12 को नरकटियागंज विधानसभा के दर्जनों पंचायतों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे और लोगों की समस्या सुनेंगे ।
दिनांक 15/12 को देवराज, लॉरिया और चौतरवा आदि के जनता से मिलन जुलन कर दिल्ली को चले जायेंगे जहां फिर वो अगले सप्ताह चंपारण वापस आयेंगे।

Loading

You missed