जनपथ न्यूज़ :- वार्ड नंबर 31 समाजसेवी ममता साहू ने इस कोरोना महामारी में जो लोग गरीब है अपना जिंदगी जुग्गी झोपड़ी में और रोड पर सोके बिताते हैं उनके लिए ममता साहू समाज सेवी ने बहुत सराहनीय काम किया और उनके पति मुकेश साहू ने भी साथ मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वह लोग हर रोज अपने लोगो के साथ 1500 से लेकर 2000 खाने का पैकेट गरीब, मजदूर ,रिक्शा चालक, सड़को पर सोये हुए लोगो को खाना देने का काम किया।और अब वह लोग खाना का पैकेट थाना को देकर उनके द्वारा लोगों तक पहुचाने का काम कर रहे है
और हमारे संवाददाता के पूछने पर समाजसेवी ममता साहू और उनके पति मुकेश कुमार साहू ने कहा कि इस वक़्त की कोरोना के महामारी के चलते कर्फ्यू जैसी हालात हो गई है इस मुसीबत के वक़्त हम और लोगो से यही कहना चाहएंगे की साथी हाथ बढ़ाना……..