खेलबिहारराष्ट्रीय

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब…

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
13 नवंबर 2022

पटना: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

बता दे कि 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था वहीं तीन साल बाद एक बार फिर इस टीम ने आईसीसी का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड अब जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है।

Loading

Related Articles

Back to top button