जनपथ न्यूज़ नई दिल्ली : देश में झारखंड ऐसा राज्य था, जिसको दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना छू भी नहीं पाया था। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुई तबलीगी जमात से निकलकर कोरोना यहां पर पहुंच गया। प्रदेश की राजधानी रांची में कोरोना ने दस्तक दे दी हैं। रांची के हिंदपीढ़ी में एक युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद यह बात सामने आई है कि युवती कोरोना से संक्रमित पायी गयी है।
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद युवती को रांची के खेलगांव के सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव महिला मलेशिया की है और तबलीगी जमात मरकज से भी जुड़ी है।
कोरोना पीड़ित के पॉजिटिव आने की खबर के बाद आनन-फानन में रांची में सीएम हेमन्त सोरेन ने एक आपात बैठक बुलाई है, जहां सरकार अपनी तैयारियों का जायजा लेगी। बैठक में केबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी शिरकत करेंगे।
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में 1500 से ज्यादा लोगों को निकालकर क्वारंटाइन किया गया, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह अपने आप में डराने वाली है। खबर के अनुसार, इस जमात में आए लोगों में से 441 व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण के पाए गए हैं। कोरोना वायरस के लक्षण वाले इन सभी व्यक्तियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लॉकडाउन के बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दिल्ली सरकार का दावा है कि यहां से 15 सौ से अधिक लोगों को निकाला गया है। इनमें से 24 लोग कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
दिल्ली स्थित निजामुद्दीन के मरकज से तेलंगाना लौटे 6 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। श्रीनगर के एक मौलवी की भी मरकज में शामिल होने के बाद कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।