बिहार के ताजा खबरें

बिहार में फिर बरसा कुदरत का कहर, सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से किया ये बड़ा ऐलान

मॉनसून की दस्तक के बाद मौसम में हुए बदलाव से कहीं राहत मिल रही है तो कहीं कुदरत का कहर आसमानी बिजली के रूप मी लोगों पार बरस रहा है। जी हां! हम बात कर रहे है बिहार की।

जहां मॉनसून कि शुरुआत से ही बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही है। एक बार फिर रविवार को बिहार के 7 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दस लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये के मुआवजा देने का निर्देश दिया।

बता दें कि बिहार में बिजली गिरने से पूर्णिया जिले में 3, बेगूसराय में 2 तथा पटना, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, मधेपुरा एवं दरभंगा में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button