ताजाखबरब्रेकिंग न्यूज़

सीआईएसएफ ने जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को भारी कैश के साथ पकड़ा…

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
21 सितंबर 2022

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीआईएसएफ ने पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को भारी कैश के साथ पकड़ा है। सीआईएसएफ से इस बात की मिलते ही इनकम टैक्स की टीम पटना एयरपोर्ट पर पहुंची और एमएलसी को हिरासत में ले लिया। इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी दिल्ली से पटना वापस लौट रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के पास से भारी मात्रा में कैश मिला है। बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई जा रही है। हालांकि तीन घंटे के बाद एमएलसी को छोड़ दिया गया। दिनेश सिंह ने कहा कि कोई भी पैसा उनके पास से बरामद नहीं हुआ है। एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है और आपलोगों को बाकी की जानकारी कल सुबह देंगे।

बताते चले कि एमएलसी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और काफी कद्दावर नेता हैं। इनकी पत्नी बीना देवी लोजपा की सांसद हैं।

Loading

Related Articles

Back to top button