ताजाखबरबिहार

चम्पारण को बहुमूल्य बनाएंगे “हीरा केंद्र”-पाठक

जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
14 नवम्बर 2022

बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व नौकरशाह ने बताया कि चम्पारण में हीरा केंद्र खोलने के लिए जमीन तलाशी जा रही है और पाठक इस प्रोजेक्ट से चम्पारण के विकास को नया आयाम गढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने युद्व स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है।

आपको बता दें इनफार्मेशन ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री और बेसिल की संयुक्त पहल से एक केंद्र विकसित किया जाएगा जिसका नाम होगा हीरा केंद्र। एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य, शिक्षा और मनोरंजन की व्यस्था बनाई जाएगी। एक ऐसा मल्टीप्लेक्स होगा जिसके अंदर बायजु क्लासेस, अपोलो फार्मेसी और इनॉक्स सिनेमाहॉल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यूनियन बैंक और कई नामचीन ब्रांड्स के आउटलेट्स भी हीरा केंद्र में होंगे। गाँवो को स्मार्ट बनाने की ये पहल आई एन बी मिनिस्ट्री और बेसिल ने शुरू की है।

पाठक को जैसे ही इस योजना के बारे में जानकारी हुई उन्होंने चम्पारण में इसे शुरू कराने की जुगत शुरू कर दी।जनपथ न्यूज को उन्होंने बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट हमारे चम्पारण को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में ये प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा।

चम्पारण में हीरा केंद्र विकसित करने की बात हो या बाढ़ की विभीषिका से लोगों को बचाने की अजय प्रकाश पाठक वाहिद ऐसा नाम है जो सबसे पहले लिया जाता है। इनके द्वारा स्थापित ट्रस्ट बाबू धाम पिछले एक दशक से लोगो के जीवन मे सुधार का काम बड़ी सहजता से कर रहा है। हीरा केंद्र के लिए लोगो को कन्विंस करने का काम पाठक बड़ी सहजता से कर रहे है। आने वाले दिनों में पाठक की मेहनत और हीरा केंद्र दोनों ही चम्पारण को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का काम करेंगे।

Loading

Related Articles

Back to top button