जनपथ न्यूज़ डेस्क
28 दिसंबर 2024

दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के सम्‍मान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एक स्मारक बनाने की घो‍षणा की है। यह निर्णय स्मारक के लिए स्थान आवंटन के लिए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के अनुरोध के जवाब में आया है।

डॉ. सिंह के योगदान की याद और सम्‍मान देने के लिए दिल्‍ली में स्‍मारक बनाने की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए साझाा की । 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में प्रधानमंंत्री रहे डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की याद में स्‍मारक बनाने की मांग कांग्रेस ने शुक्रवार की थी।

गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के सरकार के फैसले की जानकारी सीधे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवारनों को दी। यह घोषणा कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद और डॉ. सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच की गई।

बता दें कांग्रेस पार्टी ने डॉ. सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान तय करने में देरी पर चिंता जताई थी और इसे भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमान बता रही थी हालांकि केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंही याद में स्‍मारक बनवाने की बड़ी घोषणा करके का सभी का दिल जीत लिया है।

Loading