जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
13 जुलाई 2022
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रजक बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 में तैनात हैं। पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत मिले। एसआईटी ने रंजीत रजक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और फिर मंगलवार को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि रजक पर पहले भी कई केस चल रहे हैं। वह एसएससी की परीक्षा की गड़बड़ी करने वाले गैंग से जुड़े हुए हैं।
डीएसपी रंजीत रजक को ईओयू के मामले में चार्जशीटेड किया गया है। उनपर एसएससी एग्जाम की ओएमआर शीट को निकालकर खाली छोड़ी गई जगहें भरकर परिणाम को प्रभावित करने के आरोप हैं। उनके अलावा 20 अन्य लोग भी नामजद आरोपी हैं।
बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी को मुख्य आरोपी शक्ति कुमार की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी रंजीत रजक की संदिग्ध भूमिका के बारे में पता चला था। शक्ति से पूछताछ में एसआईटी को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत मिले। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वे सही जवाब नहीं दे सके और जांच को भ्रमित करने लगे। मंगलवार को टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया