नालंदा में सीएम नीतीश के कार्यक्रम में फोड़ा गया बम, सुरक्षा में भारी लापरवाही, बिहार के मुख्यमंत्री फिलहाल सुरक्षित…….
न्यूज डेस्क, नालंदा
जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 12, 2022
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार भारी चूक हुई है। इस बार नालंदा में ऐसा हुआ है। नालंदा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम फोड़ा गया। इससे पहले 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार थप्पड़ मारा गया था। पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार लगातार संवाद यात्रा में प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे रहे हैं, इसी सिलसिले में वो नालंदा में थे, जहां बम फोड़े जाने की घटना हुई है। कार्यक्रम में अचानक से हुए एक विस्फोट ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। जिस जगह पर ये धमाका हुआ है, वो सीएम नीतीश कुमार से महज 15 फीट की दूरी पर था। फिलहाल सीएम नीतीश पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चश्मदीद की मानें तो उक्त युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस मार कर फेंका, जिस कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ है। पकड़ा गया युवक शुभम आदित्य है, जो जिले के इस्लामपुर के सत्यार गंज का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास के माचिस और पटाखा बरामद किया गया है।