जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
3 सितंबर 2022

एक जमाना था जब बिहार और झारखण्ड के लोगों के लिए कुख्यात अपराधी बिन्दू सिंह आतंक हुआ करता था। जेल में बंद होने के वावजूद बिन्दू सिंह के आतंक से पुलिस मुक्ति नहीं दिला पाती थी। बिहार और झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके और पिछले कई वर्षों से बेउर जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह की शनिवार को मौत हो गई। बिंदु सिंह कैंसर से पीड़ित थे और पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था और ईलाज के दौरान ही बिंदु सिंह की मौत हो गई।

बता दे कि बिंदु सिंह 1987 से ही जेल में बंद था। उस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत अन्य कई संगीन मामले दर्ज थे। बिंदु सिंह पर बिहार और झारखंड में हत्या, अपहरण सहित कई अपराध के मामले दर्ज थे। बताते चले कि बिंदु सिंह पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, गोलीबारी समेत कुल तकरीबन 101 मामले दर्ज है।

Loading