बिहार अनलॉक 4.0; सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान-शर्तों के साथ राज्य में खोले जाएंगे ये स्कूल, जानिए और क्या मिली है छूट
Reported by  राकेश कुमार
 सोमवार, जुलाई 5, 2021
कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार के बीच आज सबकी नजरें सीएम नीतीश कुमार की घोषणा पर टिकी थीं कि मुख्यमंत्री अनलॉक- 4.0 के तहत राज्य में लोगों को और क्या-क्या छूट देंगे। इसे लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ी रियायतों का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर अनलॉक से संबंधित जानकारी दी जिसमें कहा गया है कि अब राज्‍य में सरकारी और निजी सभी कार्यालय सामान्‍य तौर पर काम कर सकेंगे। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।
इसके साथ ही उन्‍होंने स्‍कूल, कॉलेज और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने का भी ऐलान किया है लेकिन शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने की ये शर्त है कि अभी केवल 11वीं और 12वीं या इसके ऊपर के क्लास के ही बच्‍चों को बुलाने का निर्देश दिया गया है यानि आदेश के मुताबिक अभी 10 वीं और इसके नीचे की क्लास के बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं दी गई है। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।
इसके साथ ही अब बिहार में रेस्‍टारेंट और खाने-नाश्‍ते की दुकानों को खोलने की इजाजत भी सरकार ने दे दी है। जल्द ही सरकार इस संबंध में विस्‍तृत गाइडलाइन जारी करेगी।
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक और जिले के अफसरों से लिए गए फीडबैक के आधार पर सीएम नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया है। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि स्‍कूलों, कॉलेजों, अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों में छात्रों को 50 प्रतिशत की उपस्थिति पर ही बुलाया जाएगा। इसके साथ ही रेस्‍टोरेंट में 50 फीसद क्षमता के आधार पर संचालन होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *