जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
7 जून 2022
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री रामप्रीत पासवान की पत्नी शोभा पासवान के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है।उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने
कहा कि स्वर्गीय शोभा पासवान धर्मपरायण महिला थी। समाज सेवा के प्रति उन्हें गहरा लगाव था। विगत कुछ समय से वे कैंसर रोग से पीड़ित थीं, जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। उपमुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री रामप्रीत पासवान के आवास पहुंच कर दिवंगत स्व० शोभा पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।
उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति एवं दु:ख की इस घड़ी में परिजनों, स्वजनों एवं प्रशंसकों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ० संजय जायसवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।