ताजाखबरब्रेकिंग न्यूज़
बिहार में शराबबंदी कानून में लोग शराब पीकर बीच सड़क पर नागिन डांस कर खोल रहे हैं शराब बंदी कानून की पोल……
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
जनपथ न्यूज संवाददाता
मई 22, 2022
कहने को तो बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है क्या वाकई में शराबबंदी कानून ठीक-ठाक बिहार में चल रहा है या नहीं उसकी तस्वीर हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं। यह तस्वीर देखने के बाद सरकार के उस कानून पर कई सवाल खड़े कर देंगे। इस तस्वीर को देखने के बाद शराब बंदी कानून की खुलेआम धज्जियां दिखाई देगी।

देखिए सीएम नीतीश कुमार यह आपका ही बिहार का सहरसा जिला है और इस सहरसा जिला में किस तरह से शराब बंदी कानून सफल है उसकी तस्वीर थोड़ा देख लीजिए और देखने के बाद अंदाजा लगाइए कि आपका प्रशासन किस तरह से शराबबंदी कानून को सफल बनाने में लगा हुआ है अगर वाकई में शराबबंदी कानून लागू है तो यह शख्स शराब लाया कहां से और शराब पीकर सड़कों पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं सायद यह शक्स मालूम नहीं है कि जिस राज्य में हम रह रहे हैं उस राज्य में शराबबंदी कानून लागू है और शराब पिए जाने और शराब बेचे जाने वालों पर पुलिस कार्यवाही तो करती है और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाता है

नोट: जनपथ न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।