जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Reported by: राकेश कुमार
03 जून 2022
पटना: विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने स्थानीय यूथ हॉस्टल में नेहरू युवा केंद्र संगठन से बिहार के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिल रैली का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली रवाना की। इस रैली में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेट्स की परवाह छोड़ साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करें। आज साइकिल की बड़ी रेंज मौजूद है। अब स्टेट्स समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों का संरक्षण और इसका विवेकपूर्ण इस्तेमाल करना होगा।
बताते चेक कि विश्व साइकिल दिवस शिक्षा को मजबूत करने, व्यायाम सहित बीमारियों को रोकने सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।