बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर बिहार उत्पाद विभाग ने लिया बड़ा निर्णय…….
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
राकेश कुमार
फरवरी 28, 2022
बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार उत्पाद विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में पड़का जाता है और पूछताछ के दौरान वो ये बता देता है कि शराब उसने कहां से खरीदी है और वहीं, उसके जानकारी पर अगर शराब के धंधे का खुलासा होता है और शराब माफिया गिरफ्तार होते हैं तो उसे रियायत मिलेगी और साथ ही उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी और उसे छोड़ दिया जाएगा।
उत्पाद विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री कृष्ण कुमार ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि मौजूदा समय में पौने चार लाख से अधिक व्यक्ति को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी एक सामाजिक कुरीति है, आपराध नहीं है। शराब का सेवन करने वाले को सुधारा जा सकता है। ऐसे में जो शराब बेच रहे हैं और लोगों को शराब उपलब्ध करा रहे हैं, हमारा फोकस उन पर है। ऐसा करने से शराब माफियाओं की कमर टूट जाएगी और सीधा फायदा सरकार को होगा।