जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
BY: राकेश कुमार
31 मार्च 2024

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही टॉपर्स के नाम व मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 10वीं की परीक्षा में चार लाख 52 हजार 302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई है। वहीं पांच लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन में पास हुए। वहीं तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए। इस साल का पास प्रतिशत पिछले छ वर्षों से बेहतर रहा है। इस साल 82.91 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है।

रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक बेवसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। परिणाम की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की। छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का पास प्रतिशत 82.91 रहा है। इस साल कुल 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी। इनमें से 13 लाख 79 हजार 542 पास हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 में पूर्णिया के रहने वाले शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। इन्होंने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 489 अंक हासिल किए हैं। उनके बाद दूसरे रैंक पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं जिन्होंने 488 अंक हासिल किए हैं।

Loading