जुर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुर

भागलपुर के निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहें मरीज और परिजनों को डॉक्टर ने जान मारने की कोशिश की

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना/भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
7 सितंबर 2023

भागलपुर : भागलपुर जिला अंतर्गत जोगसर थाना क्षेत्र के नवयुग विद्यालय रोड स्थित श्री नागेश्वर ऑर्थो & थर्मो अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर ने गुंडागर्दी की। दरअसल बीते सात दिन पूर्व बेगूसराय से एक मरीज भागलपुर के श्री नागेश्वर ऑर्थो अस्पताल में भर्ती हुआ था। पैर में गंभीर चोटें लगी थी। डॉक्टर ने करीब चार दिन तक इलाज किया लेकिन पैर में कोई सुधार नहीं हुआ, सातवें दिन डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि पैर काटना पड़ेगा क्योंकि नस काम नहीं कर रहा है, परिजन तैयार नहीं हुए, हालांकि इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती डॉक्टर पैर काटने को कह रहा था। परिजनों के तरफ से अस्पताल प्रबंधन को 60 हजार रूपए दे दिया गया था, पैर पूरी तरह ठीक हो जाने तक 1लाख 25 हजार रुपए तक में बात हुई थी। लेकिन पैर काटने की स्थिति हो जाने के बाद परिजनों ने कहा कि ऐसा हम नहीं करेंगे।

सातवें दिन परिजन अपने मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने लगा तभी डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में बताया जा रहा है कि रॉड और चाकू के अलावा लाठी डंडे से भी परिजनों को पीटा गया और उनके मोबाइल तक को चूर दिया गया। अस्पताल से किसी तरह मरीज औऱ परिजन जान बचाकर भागे । वहीं, अस्पताल प्रशासन की गुंडागर्दी की खबर मिलते ही स्थानीय पत्रकार खबर को कवरेज करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों के साथ भी अस्पताल कर्मियों ने बदसलूकी की और उन्हें गाली-गलौज किया।

Loading

Related Articles

Back to top button