बकरीद में सामूहिक नमाज और मंदिर में सावन पूजा पर रोक

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 20 जुलाई ::

बिहार में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है। संक्रमण कमी की वजह से काफी कुछ नियंत्रण में आई है, जबकि, कोरोना का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। सरकार की ओर से बार-बार कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की हिदायत दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार बिहार सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है।

दिशा निर्देश में बकरीद के अवसर पर सामूहिक नमाज करने और मंदिर में सावन पूजा पर करने पर रोक लगा दी गई है।

बकरीद और सावन के अवसर पर काफी भारी संख्या में भीड़ इक्कठा होते हैं, जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत अधिक हो सकता है, इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने रोक लगाई है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बकरीद को लेकर पटना के जिलाधिकारी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें बकरीद की नमाज सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकती है और किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी। बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजानिक समारोह पर पूरी तरह से पाबंदी रखी गई है। वहीं, सावन में लगने वाले श्रावणी मेला पर भी पाबंदी लगाई गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed