जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम‌ सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
22 मार्च 2023

भागलपुर/पटना : बिहार विधान परिषद में एयरपोर्ट को लेकर भारी विवाद हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया और भागलपुर में एयरपोर्ट शुरू कराने को लेकर जमीन देने का सवाल उठाया। भाजपा एमएलसी सैयद हुसैन ने कहा कि जमीन की वजह से एयरपोर्ट चालू नहीं हो पा रहा है। अगर सरकार जमीन दे तो सूबे के हर कमिश्नरी में भारत सरकार एयरपोर्ट की शुरूआत करेगी। लेकिन राज्य सरकार जमीन देने में आनाकानी कर रही है। इस एयरपोर्ट के मसले में सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में भिड़ंत हो गई।

*एयरपोर्ट’ के लिए तकरार !*

भाजपा एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य सरकार इगो छोड़े और जमीन दे।‌ हम वादा करते हैं कि उड़ान की शुरूआत हमलोग करायेंगे। लेकिन अगर सरकार जमीन नहीं देगी तो एयरपोर्ट कैसे बनेगा। इस दौरान सरकार की तरफ से प्रभारी मंत्री विजय चौधरी जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, लेकिन केंद्रीय विमानन मंत्रालय उसे अपने कब्जे में नहीं ले रहा है। इसके लिए कई दफे पत्राचार भी किया गया। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ और जमीन दे दीजिए। आप यह काम करा दीजिए, वहां एयरपोर्ट चालू हो जायेगा। वहीं भागलपुर में गोशाला की जमीन एयरपोर्ट निर्माण के लिए देने की मांग उन्होंने की।

हालांकि भाजपा सदस्य के इस पूरक सवाल पर प्रभारी मंत्री विजय चौधरी साफ-साफ बोलने से बचते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि आपका सुझाव अच्छा है,इस पर सरकार विचार करेगी।

*दो चौधरी का आपस में भिड़ंत*

इसी दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर सरकार दिलचस्पी नहीं दिखा रही।उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 8 साल हो गए लेकिन आज तक जमीन का मामला नहीं खत्म हुआ है। इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आपको कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी व नेता प्रतिपक्ष की आपस में ही भिड़ंत हो गई।

Loading