जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
16 जून 2022
घरेलू एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन कल से आपकी जेब पर ज्यादा बोझ डालने वाला है। दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमत में वृद्धि कर दी है। नई कीमत के मुताबिक अब 14.2 किलोग्राम के एलपीजी गैस का कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को 2,200 रुपये देना होगा। पहले एक सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए 1,450 रुपये देने होते थे लेकिन अब इसमें 750 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। ये नई कीमत 16 जून 2022 से लागू हो रही है। साथ ही यह भी बता दें कि एलपीजी गैस का सिलेंडर लेने के दौरान सिक्योरिटी के तौर पर 4,400 रुपये देने होंगे। पहले इसके सिक्योरिटी के लिए 2,900 रुपये देने होते थे।
ग्राहकों को अब नए कनेक्शन में लगने वाले रेग्युलेटर के लिए 250 रुपये देने होंगे पहले इसके लिए मात्र 150 रुपये चुकाने होते थे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पांच किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी की कीमत पहले 800 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,150 रुपये हो गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *