कानूनी पत्रिका “विधि विमर्श” के प्रवेशांक को लेकर वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें कानूनी क्षेत्र से जुड़े देश के कई लोगों ने हिस्सा लिया. सबने प्रयासों की सराहना की और अपने अपने स्तर से मदद का आश्वासन दिया हैI 15 अगस्त को पत्रिका का प्रथम अंक का लोकार्पण किया जायेगा। उसके लिऐ कानूनी राय विमर्श , समाचार/विचार आने शुरु हो गये है। प्रथम अंक मे प्रकाशित हेतु कोई भी मेटेरियल 30 जुलाई तक इमेल/ वाट्सएप या कार्यालय के पते पे भेज सकते हैIवर्चुअल वैठक के माध्यम् से अखील भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अघ्यक्ष श्री धर्मनाथ प्र० यादव,राकेश कुमार अघिवक्ता सुप्रीम कोर्ट आँफ इंडिया, रविभुषण सिन्हा अधिवक्ता राँची हाईकोर्ट,एस० के० वासु अधिवक्ता कलकत्ता हाईकोर्ट, उदयप्रताप सिंह अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट, कुलदीप दुबे अघिवक्ता सासाराम ,सदाकत वादशाह अधिवक्ता, आरा,जयकिशन प्र० अधिवक्ता किशनगंज,शंम्मु कु० कश्यप अघिवक्ता बिहारशरीफ,रूप कुमार अधिवक्ता भागलपुर,शिवानंद गिरि अधिवक्ता पटना व्यवहार न्यायालय,राजीव रंजन,रंजीत कुमार,अभिमन्यु कुमार,निशी कुमारी सहित दर्जनो लोगों ने सुझाव व मार्गदर्शन दिये। सवने कहाँ उम्मीद है कि विधि पत्रकारिता के क्षेत्र में यह पत्रिका एक कीर्तिमान स्थापित करेगी एवं पत्रिका के सपांदक रणविजय सिंह को बधाई दिया।