जनपथ न्यूज़
10 मई 2025
भारत सरकार के पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण दौरे के दौरान विभिन्न गतिविधियों में संलग्न रहें। इस दौरान उन्होंने नरकटियागंज विधानसभा के चेंगौना में युवाओं और गणमान्यों द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खेल को बढ़ावा देनेवाले अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दिया।vउन्होंने युवाओं के बीच फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और लोगों से खेल में रुचि लेने तथा खेल और खिलाड़ियों को सम्मान देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने गेंद और बल्ले से युवाओं के बीच खेल का लुत्फ भी उठाया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि नरकटियागंज के युवा खेल और अन्य कई प्रतिभाओं में आगे हैं। नरकटियागंज की लड़कियों ने भूतकाल में कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पहचान स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास सदैव से युवाओं के रोजगार,खेल और उनके भविष्य के प्रति सजग रहे है।
एपी पाठक ने मिडिया से बताया कि नरकटियागंज में एक बेहतर स्टेडियम खोलने हेतु उन्होंने राज्य के वरीय अधिकारियों से बात किया है और उनका प्रयास लगातार जारी है। यदि नरकटियागंज विधानसभा में खेल के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं हो तो युवा गांव से निकलकर अपनी प्रतिभा कहां दिखाएंगे ? इस सोच के उपलक्ष्य में एपी पाठक ने नरकटियागंज में आउटडोर और इनडोर स्टेडियम निर्माण हेतु प्रयासरत है।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक शुरू से ही खेल और खेल को बढ़ावा देने के प्रति सजग रहें हैं। उन्होंने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से वाल्मिकीनगर लोकसभा के हर विधानसभा में क्रीड़ा प्रतियोगिता कराया है। बहुत से खेल टीम को आवश्यक खेल सामग्री और कीट भी उपलब्ध कराया है।
एपी पाठक ने चंपारण के होनहार खिलाड़ियों को राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए लगातार प्रयास किया और आवश्यक मदद भी दिया। संवाददाताओं से बातचीत में एपी पाठक ने कहा कि संसाधनों और सहयोग के अभाव में नरकटियागंज के युवा खेल में सफल नहीं हो वो ऐसा होने नहीं देंगे।