कंकड़बाग के वार्ड संख्या-31 में 4 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

कंकड़बाग के वार्ड संख्या-31 में 4 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन……..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
राकेश कुमार
मार्च 1, 2022
पटना के कंकड़बाग क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में 4 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा का अयोजन कंकड़बाग के वार्ड संख्या 31 की समाजसेवी ममता साहू, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पटना महानगर (बीजेपी) मुकेश शाह और वार्ड संख्या 31 के समस्त जनता द्वारा किया जा रहा है।
कथा से पूर्व शुक्रवार 4 मार्च को प्रातः 7 बजे वार्ड संख्या 31 के 1100 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन स्थल से वार्ड संख्या 31 के मुख्य मार्ग होते हुए गाजे बाजे एवम के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के दौरान वार्ड संख्या 31 के लोगो द्वारा घर-घर दरवाजे पर कलश आरती का आयोजन कर उनका स्वागत किया जाएगा।
इसके उपरांत शनिवार 5 मार्च को प्रातः 9 बजे वेदी पूजन होगी और संध्या 4 बजे वृंदावन से आए कथावाचक श्री सरल दयालु जी महाराज कथा प्रारंभ करेंगे। शनिवार को कथा के पहले दिन कथा वाचक श्री सरल दयालु जी महाराज कृष्ण के सुंदर प्रसंग का वर्णन करेंगे। कथा सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
श्रीमद भागवत कथा की समाप्ति फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी , 12 मार्च 2022 को होगा और दोपहर 1 बजे भंडारा के साथ श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का समापन होगा।