लालू यादव को डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल जेल की सजा और 60 लाख का जुर्माना

लालू यादव को डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल जेल की सजा और 60 लाख का जुर्माना………
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
राकेश कुमार
फरवरी 21, 2022
रांची: चारा घोटाला के पांचवें मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई है और साथ ही उन्हें 60 लाख रुपये जुर्माना भी भरना होगा। लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी, लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा। यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है।
रांची में सीबीआई सीबीआई की
अदालत के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। लालू समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को दोषी करार दिया था।