बिहार आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सहायक अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराई

बिहार आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सहायक अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराई……..
जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Reported & Edited by: राकेश कुमार
फरवरी 15, 2022
पटना: राजीव नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में दारोगा के भतीजे समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, दोनों मौके से फरार होने में कामयाब रहे। राजीव नगर थानाध्यक्ष सरोज कुमार के मुताबिक, आलोक सिंह और मिकू सिंह के विरुद्ध आवास बोर्ड के सहायक अभियंता रंजीत कुमार रणवीर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं घटना को लेकर आवास बोर्ड के सहायक अभियंता ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के सीनियर अधिकारी को सूचित किया और उसके बाद सहायक अभियंता ने राजीव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एफआईआर के अनुसार, सहायक अभियंता राजीव नगर थाने की गश्ती पुलिस के साथ आवास बोर्ड के अर्जित भूखंड का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रंजीत कुमार रणवीर द्वारा देखा गया कि जयप्रकाश नगर के सी एवं डी ब्लाक स्थित एक डेढ़ कट्ठे के भूखंड की चहारदीवारी कराई जा रही थी। पुलिस को देखते ही मौके से दो युवक भाग निकले। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि भागने वाले आलोक और मिकू थे। बताया जाता है कि आलोक एक दारोगा का भतीजा है, जो राजीव नगर थाने के प्रभारी भी रह चुके हैं।