के-47 और ग्रेनेड मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह का बयान दर्ज–मेरे घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, मैं निर्दोष हूं.

के-47 और ग्रेनेड मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह का बयान दर्ज–मेरे घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, मैं निर्दोष हूं…..
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
नवम्बर 25, 2021
एके-47 और ग्रेनेड बरामदगी मामले में बुधवार को मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह का बयान एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने दर्ज किया।
मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा कि मेरा पुश्तैनी घर लदमा में है। मेरे पुश्तैनी घर की देखरेख अनिल राम नहीं करता है और न ही उसे हम जानते हैं। मेरे पुश्तैनी घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है। मैं पुश्तैनी घर पर नहीं रहता हूं। मैं 17-18 वर्ष से पटना स्थित सरकारी आवास में रहता हूं। मैं दो बार नदंवा गांव गया था, एक बेटी की शादी के लिए और एक बार भाई के श्राद्ध में। मैं निर्दोष हूं।
मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह को एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। इसी मामले के आरोपी अनिल राम का बयान भी कोर्ट ने दर्ज किया। अनिल राम ने अपने बयान में कहा कि मुझे विधायक अनंत कुमार सिंह से कोई मतलब नहीं है और न ही मैं उनके घर का केयर टेकर हूं। मेरे सामने कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने दोनों का बयान दर्ज किया। इसके बाद इस कांड में बचाव पक्ष की ओर से साक्ष्य देने के लिए अगली तिथि निर्धारित कर दी।