ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना के धनरूआ सीडीपीओ ज्योति कुमारी के घर पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

पटना के धनरूआ सीडीपीओ ज्योति कुमारी के घर पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप……..

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
नवम्बर 23, 2021

पटना: बिहार में भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित कर रहे अफसरों के खिलाफ निगरानी, विशेष निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्पेशल विजलेंस यूनिट ने पटना के धनरूआ प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ ज्योति कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। ज्योति कुमारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आपको बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा पटना ने आय से अधिक संपत्ति रखने के लिए 22 नवंबर को धनरुआ सीडीपीओ ज्योति कुमारी के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला संख्या 3/2021 के तहत मामला दर्ज किया था।


 

न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद पटना के आरपीएस मोड स्थित उनके आवास पर टीम छापेमारी कर रही है। स्पेशल विजिलेंस के सूत्रों की मानें तो ज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में आए महज 10 साल हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम अवधि में करोड़ों रुपए का फ्लैट पटना के आरपीएस मोड़ पर खरीदा है और साथ ही चार से साढ़े 4 लाख नकद की भी बरामदगी हुई है। ज्योति कुमारी के पति पेशे से वकील हैं लेकिन स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की मानें तो उनके पास आय का कोई खास स्त्रोत नहीं है, ऐसे में ज्योति कुमारी इस पूरे मामले में फंसती नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीडीपीओ के आवास से भारी मात्रा में कैश मिला है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button